बिलासपुर मर्डर केश का हुआ खुलासा, तीन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम..मुख्य आरोपी गिरफ्तार अन्य की तालाश, पढ़िए पूरी खबर…..

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के मात्र आठ घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार की सुबह 8:35 बजे की है, जब प्रार्थी सूरज प्रधान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई सत्यनारायण प्रधान चिंगराजपारा के एक स्कूल में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। प्रार्थी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में एसीसीयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि मृतक और आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने प्रदीप सिंह ठाकुर की तलाश शुरू की, लेकिन वह अपने निवास से फरार पाया गया। इसके बाद विभिन्न टीमों को आरोपियों की खोज में लगाया गया। रिपोर्ट के आठ घंटे के भीतर प्रदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान प्रदीप ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि मृतक के ई-रिक्शा से धक्का लगने के कारण विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी….
प्रदीप सिंह ठाकुर पिता स्व. रामनिहोर सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर।