VIDEO; एनटीपीसी सीपत ने बिना सूचना छोड़ा डेम का पानी, दो गांवों की फसल बर्बाद…किसानों में जमकर आक्रोश!

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) एनटीपीसी सीपत द्वारा अचानक डेम का पानी कर्रा नाली में छोड़े जाने से गुड़ी और कर्रा गांव के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। बिना किसी पूर्व सूचना के छोड़े गए पानी ने खेतों में तेजी से प्रवेश किया, जिससे सूखा कटा हुआ धान गीला होकर अंकुरित हो गया। कई किसानों की पकी हुई फसल का रंग काला पड़ गया है, जिससे अब सरकारी समर्थन मूल्य पर बिक्री भी संभव नहीं रह गई है। फसल खराब होने से किसान सदमे में हैं। खेतों में भरे पानी के कारण धान की मिसाई तक नहीं हो पा रही है। किसानों ने इस पूरी घटना के लिए एनटीपीसी की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। जनपद पंचायत मस्तूरी की अध्यक्ष सरस्वती देवी सोनवानी ने इस संबंध में आवासन एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को शिकायत भेजी है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर एनटीपीसी के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और प्रभावित किसानों को उनकी पूरी क्षति का मुआवजा शासकीय दर पर तत्काल प्रदान किया जाए। किसानों का कहना है कि यदि समय पर सूचना दी जाती तो फसल को बचाने की व्यवस्था की जा सकती थी, लेकिन अचानक छोड़े गए पानी ने उनकी साल भर की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया। प्रशासन से किसानों ने शीघ्र राहत देने की मांग की है।
