तोमर गिरफ्तारी पर करणी सेना अध्यक्ष का यू-टर्न, कहा, पैरवी नहीं करेंगे, पुलिस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई…..

रायगढ़: (प्रांशु क्षत्रिय) सूदखोर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत अब बैकफुट पर दिखे। रायगढ़ दौरे पर बुधवार को उन्होंने साफ कहा कि वे तोमर भाइयों की पैरवी करने नहीं आए हैं। उनका कहना है कि यदि आरोप साबित हो जाएं तो सरकार उन्हें जेल में डाल दे, करणी सेना को कोई आपत्ति नहीं है। वे सिर्फ उन महिलाओं के समर्थन में आए हैं, जिन पर पुलिस कस्टडी में अत्याचार का आरोप लगा है। गौरतलब है कि वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी और जुलूस निकालने को लेकर शेखावत ने पहले पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे और सोशल मीडिया पर लाइव होकर रायपुर तक को धमकी दी थी। साथ ही 7 दिसंबर को रायपुर में महापंचायत करने की घोषणा भी की है। इसी कार्यक्रम को लेकर वे प्रदेश में जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं और क्षत्रिय समाज से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। रायगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान शेखावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और पुलिस कर्मियों द्वारा समाज की महिलाओं के साथ गलत बर्ताव किया गया, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के खिलाफ कानूनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए महापंचायत आयोजित की जा रही है। शेखावत पर रायपुर में धमकी देने के बाद मौदहापारा थाना प्रभारी द्वारा आपराधिक धमकी और लोक सेवक को धमकाने का केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद उन्होंने थाने में पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले किया, जहां औपचारिक कार्रवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
