सीपत पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर NTPC के कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अपोलो में चल रहा इलाज..परिजनों ने सीपत पुलिस पर 50 हजार मांगने का लगाया आरोप, जांच जारी!

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) सीपत थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एनटीपीसी सीपत के एचआर विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने कथित रूप से पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और वह अपोलो अस्पताल के आईसीयू में उपचाररत है। मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत में एचआर विभाग में पदस्थ धीरेंद्र मंजारे उम्र 35 वर्ष रविवार को शराब दुकान गए थे। इस दौरान सीपत थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें दुकान के पास से उठाकर थाने ले गए और धारा 185 के तहत कार्रवाई करने की बात कही। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनकी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 10 एटी 7944 को जब्त कर लिया और चालानी कार्रवाई से बचने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। भारी राशि एकमुश्त देने में असमर्थ धीरेंद्र मंजारे मानसिक रूप से परेशान हो गए। बताया जा रहा है कि इसी तनाव में उन्होंने घर लौटते वक्त विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। धीरेंद्र मंजारे ने घटना की जानकारी अपनी पत्नी रामेश्वरी मंजारे को फोन पर दी। परिजनों ने तत्काल उन्हें एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। रामेश्वरी मंजारे ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीपत थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध रूप से धन की मांग और मानसिक प्रताड़ना के कारण उनके पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने एसएसपी रजनेश सिंह से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह
उज्जवल नगर सीपत निवासी रामेश्वरी मंजारे से शिकायत कॉपी प्राप्त हुआ हैं, मामलें की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी. दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
