रायपुर में जवान ने ASI पर दागीं 18 गोलियां..पहली गोली माथे पर, फिर 15 गोलियां सीने में उतारी; गाली देने से भड़का कॉन्स्टेबल..गोलियों की गूंज से सहमे जवान, आरोपी से पूछताछ जारी, पढ़िए पूरी खबर……

रायपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन कैंप में सोमवार सुबह गोलियों की गूंज सुनाई दी। कैंप में तैनात कॉन्स्टेबल सरोज कुमार ने ASI देवेंद्र सिंह दहिया पर इंसास राइफल से 18 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। पहली गोली ASI के माथे पर मारी गई, जबकि सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां दाग दीं। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे मॉर्निंग परेड के दौरान ASI दहिया ने कॉन्स्टेबल सरोज कुमार को डांटा था। तीन दिन पहले भी ASI ने उसे वर्दी (टर्न आउट) को लेकर फटकार लगाई थी, जिससे जवान नाराज चल रहा था। परेड खत्म होने के बाद सरोज कुमार अपने घर गया, नाश्ता किया और इंसास राइफल लेकर बाहर निकला। ASI दहिया को देखकर ऐसा लगा कि वह माफी मांगने आया है, लेकिन ASI ने दोबारा उसे अपशब्द कह दिए। इस पर गुस्साए कॉन्स्टेबल ने पहली गोली माथे पर मारी और फिर 17 राउंड और फायर किए।
खून से लाल हुआ कैंप, ITBP अफसरों ने छिपाई जानकारी……..
वारदात के बाद ITBP के अफसरों ने कैंप का मेन गेट सील कर दिया। पुलिस और ITBP अधिकारियों के बीच दस्तावेजों को लेकर बहस भी हुई। खरोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी जवान को हिरासत में लिया।
गोलियों की गूंज से सहमे जवान…..
नाम न बताने की शर्त पर ITBP जवानों ने बताया कि कॉन्स्टेबल पहले से गुस्से में था, लेकिन ASI की गालियों ने आग में घी डालने का काम किया। ASI के गिरते ही उसने सीने और पीठ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी, आरोपी से पूछताछ जारी……
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। ITBP के अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पुलिस की जांच जारी है।