बिलासपुर; सिम्स रोड पर फिर अतिक्रमण का साया: मरीजों और एम्बुलेंस की आवाजाही में बाधा!

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) सिम्स अस्पताल तक पहुंचने वाली सड़क पर एक बार फिर अतिक्रमण ने दस्तक दे दी है। कुछ समय पहले प्रशासन ने इस मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर मरीजों और एम्बुलेंस की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने की कोशिश की थी। लेकिन अब सिम्स चौक से रिवरव्यू तक का रास्ता फिर से ऑटो, कार और ठेलेवालों के कब्जे में आता जा रहा है, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सिम्स मार्ग का हाल ही में चौड़ीकरण और डामरीकरण किया गया था। उद्देश्य था कि एम्बुलेंस व आपातकालीन वाहनों को बिना किसी रुकावट अस्पताल तक पहुंचाया जा सके और मरीजों को राहत मिले। शुरुआत में प्रशासन की सख्ती से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे फिर वही पुराना हाल लौट आया है। वर्तमान स्थिति यह है कि कई बार एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है, जिससे जीवन रक्षक सेवाओं में देरी हो रही है। अस्पताल स्टाफ को भी स्ट्रेचर के साथ मरीजों को सड़क पर भीड़ और जाम के बीच से ले जाना पड़ रहा है, जो एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इस मामले में जब यातायात एएसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिया गया है। दुकानदारों और वाहन चालकों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि वे सड़क पर वाहन पार्क न करें। यातायात विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि निर्देशों के बावजूद अतिक्रमण जारी रहता है, तो दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन की चेतावनी का कितना असर होता है और क्या सिम्स रोड एक बार फिर से मरीजों के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बन पाएगा। फिलहाल जरूरत इस बात की है कि आमजन भी जागरूक हों और जीवन रक्षक सेवाओं की राह में बाधा न बनें।