VIDEO; छत्तीसगढ़ में दलित युवक को नग्न कर चौराहे पर पीटा, रातभर तड़पता रहा– गर्लफ्रेंड से मिलने गया था!.. वीडियो देख पढ़िए पूरी खबर……

छत्तीसगढ़: (प्रांशु क्षत्रिय) छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। महज़ एक प्रेम संबंध की कीमत एक दलित युवक को नग्न होकर चौराहे पर पीटे जाने के रूप में चुकानी पड़ी। युवक को पहले पूरी रात बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और फिर सुबह गांव के चौराहे पर नग्न कर घसीटते हुए जमकर मारपीट की गई। यह खौफनाक घटना 9 अप्रैल की रात सक्ती के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रबेली गांव में हुई। युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन गांव वालों की नजर पड़ते ही उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद जो हुआ, वो रूह कंपा देने वाला था। गांव वालों और परिजनों ने मिलकर युवक की रात भर पिटाई की। अगली सुबह उसे बीच चौराहे पर नग्न कर घसीटते हुए लाया गया और बेरहमी से मारा गया। युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने एक घूंट पानी तक नहीं दिया। पीड़ित युवक को सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि मारपीट के दौरान गांव के ज्यादातर लोग मूकदर्शक बने रहे। जो कुछ लोग बचाने आगे आए, उन्हें भी जबरन हटा दिया गया। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।