बिलासपुर; औचक निरीक्षण में भड़के कप्तान! कहा— सिर्फ शिकायत दर्ज करने से नहीं चलेगा काम, अपराधियों को भेजो सही ठिकाने..अच्छा काम करने वाले स्टाफ को शाबाशी भी मिली, पढ़िए पूरी खबर……

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) गुरुवार की देर शाम शहर के सिविल लाइन थाने में उस वक्त खलबली मच गई जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। थाने में जैसे ही कप्तान की गाड़ी रुकी, स्टाफ में हड़कंप मच गया। थाना परिसर में बिखरी फाइलें, अस्त-व्यस्त व्यवस्थाएं और लंबित मामलों की भरमार देख एसएसपी का पारा चढ़ गया। “सिर्फ शिकायत दर्ज कर छोड़ देने से नहीं चलेगा, कार्रवाई दिखनी चाहिए”—कप्तान ने यह कहकर पूरे स्टाफ को सख्त लहजे में चेताया। उन्होंने थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंचकर दैनिक रिपोर्ट और शिकायत रजिस्टर की बारीकी से जांच की। कुछ मामलों में धीमी कार्रवाई और लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई और मौके पर ही अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए। निरीक्षण के दौरान कप्तान ने दो टूक कहा कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों में कोई ढिलाई नहीं चलेगी। उन्हें सम्मान के साथ सुनें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। अभद्र व्यवहार की शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई तय है।
“फरियादी भरोसे के साथ थाना आए, ये ज़िम्मेदारी हमारी है”—रजनेश सिंह……
उन्होंने फरियादियों से सम्मानजनक व्यवहार और समयसीमा में जांच पूरी कर चालान पेश करने की बात कही। मेडिकल रिपोर्ट, एफएसएल जांच और मर्ग से जुड़ी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर न्याय में देरी रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।
अच्छा काम करने वालों को दी शाबाशी…….
जहां लापरवाह पुलिसकर्मियों की खिंचाई हुई, वहीं समय पर विवेचना और चालान पेश करने वाले वरिष्ठ आरक्षकों की कप्तान ने पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनके ‘सही ठिकाने यानी जेल’ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान सीएसपी, एडीशनल एसपी और थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।