बिलासपुर; युवक ने धारदार हथियार से गला काटकर की आत्महत्या, छत पर खून से लथपथ मिला शव…..

बिलासपुर: (प्रांशु क्षत्रिय) जिले के सकरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वसुंधरा नगर उसलापुर में रहने वाले एक युवक ने धारदार हथियार से गला काटकर आत्महत्या कर ली। छत पर और शव के पास चारों ओर खून फैला हुआ था, दीवारों पर भी खून के छींटे पड़े थे। मृतक की पहचान रोहित जलतारे 36 वर्ष के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा जिले के करौद गांव का निवासी था। फिलहाल वह बिलासपुर के उसलापुर स्थित वसुंधरा नगर में अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से अपने गांव जाने की जिद कर रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे उसकी मां ने नीचे कमरे में सो रहे रोहित को उठाया। इसके बाद वह ऊपर कमरे में गया और कुछ देर बाद छत पर चला गया। छत का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे किसी को अंदाजा नहीं हुआ कि वह क्या कर रहा है। शाम करीब 6 बजे जब परिजन छत पर जाने लगे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ रोहित की लाश पड़ी थी। उसके हाथ की नस और गले पर धारदार हथियार से गहरे कट के निशान थे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सकरी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि रोहित पहले नेहरू नगर स्थित एक दुकान में सिलाई मशीन चलाता था, लेकिन करीब एक माह पहले उसने काम छोड़ दिया था। पूछताछ में सामने आया कि वह कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर और चिड़चिड़ा स्वभाव का हो गया था। पुलिस ने शव को सिम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

