जांजगीर में बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को रौंदा, पाँच की मौके पर मौत, फरार आरोपी चालक गिरफ्तार….

जांजगीर-चांपा: (प्रांशु क्षत्रिय) जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना जांजगीर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुकली चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग रात 12:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो बुरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार पाँच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही जांजगीर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में रातभर खोजबीन चलाकर आरोपी चालक को दबोच लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान अजीत कुमार पिता हरिंदर राय (23 वर्ष), निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा (बिहार) के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने लापरवाही से वाहन चलाने की बात स्वीकार कर ली है, जिसके बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे मलबे में तब्दील हो गई। पांच लोगों की मौके पर मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की वैधानिक प्रक्रिया जारी है। यह दुर्घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के गंभीर परिणामों की ओर संकेत करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर गति सीमा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि ऐसी हृदयविदारक घटनाओं को रोका जा सके।
