ट्रक की टक्कर से युवक गंभीर घायल, बाल-बाल बची युवती……

दुर्ग: (प्रांशु क्षत्रिय) जिले के भिलाई नगर के सिविक सेंटर क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चावल से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक और युवती को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रक पास ही स्थित पेड़ से टकराकर रुक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि युवती को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चावल से लदा ट्रक धमतरी के लेंजवार स्थित दुकान से कैंप-2 निवासी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के लिए चावल लेकर आ रहा था। ट्रक चालक गुरेन्द्र अपने साथियों परमानंद और धर्मेंद्र के साथ धमतरी से पाटन, जामगांव एम, सेलूद, मरोदा चौक होते हुए सिविक सेंटर मार्ग से गुजर रहा था। शहीद पार्क के पास पहुंचने पर पोस्ट ऑफिस रोड से अचानक एक बाइक ट्रक के सामने आ गई। चालक ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन अचानक ब्रेक लगने से ट्रक असंतुलित होकर दाईं ओर फिसल गया और बाइक सवार युवक-युवती उसकी चपेट में आ गए। ट्रक की रफ्तार अधिक थी, लेकिन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने पर वाहन रुक गया। इससे युवती की जान बच गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चावल की बोरियां खाली कर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालने में मदद की। सूचना पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ट्रक पेड़ से नहीं टकराता, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
